मिस राजस्थान 2024: हर्षिका बत्रा बनी विजेता, अर्निका जैन फर्स्ट और खुशी बेलावाला सेकेन्ड रनरअप

 


जयपुर। फ्यूज़न ग्रुप द्वारा रूवी डिजिटल और आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के सहयोग से आयोजित प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के 26 वे संस्करण में भव्य सेटअप , चारों तरफ  रोशनी, खूबसूरत परिधान, ज़बरदस्त परफ़ोरमेंस के बीच जजेज के सवाल और उनके स्मार्ट जवाब  ये था नजारा  बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के  ग्रैंड फिनाले का जहां राज्य भर से 5000 से ज़्यादा खुबसूरत चेहरो में से चुने गए टॉप फाइनलिस्ट मंच पर उतरे। 


मिस राजस्थान के  मंच पर 5400 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 गर्ल्स  ने अपने सपनो को पंख देते हुए उड़ान भरी , इनमें से हर्षिका बत्रा बनी मिस राजस्थान 2024

वहीं अर्निका जैन फर्स्ट रनरअप, खुशी बेलावाला सेकेन्ड रनरअप, तन्नू पायल फ़ोर्थ रनरअप, डिंपल हरचंदानी फिफ्थ रनरअप और ज्योति शेखावत का सिक्स रनरअप के रुप मे चयन हुआ।


मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर कांग्रेस लीडर, सुरेश मिश्रा , पवन गोयल , रूवी डिजिटल से आलोक शर्मा, जे डी माहेश्वरी, डॉक्टर पूजा अग्रवाल, राहुल भाटिया, हुकुम सिंह कुंपावत, निर्मला सेवानी, अतुल शर्मा , सुरेंद्र कालरा, पार्क ओसियन से संदीप जैन , अंशुल जैन, वासु जैन, कीर्ति जैन, ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 


ग्रांड जुरी में ये रहे - डॉक्टर अरविंद अग्रवाल , मुकेश मिश्रा, राज बंसल, आँचल बोहरा , मिताली कौर , प्रियन सेन ,ऐश्वर्या पट्टापटी , भावना वैष्णव ।


मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया की मिस राजस्थान  के ग्रैंड फिनाले मे रेनिंग क्वीन वैष्णवी शर्मा की फेयरवेल वॉक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जहाँ टॉप 28 मॉडल्स ने रेम्प पर पहले राउंड मे निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग एक्ट किया। उनमें से चुनी गई 14 मॉडल्स ने अगले राउंड मे मंदाकिनी के फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार का सेमि ब्राइडल कलेक्शन लांच किया। 


साथ ही उनमे से चुनी टॉप 7 मॉडल्स ने प्रशांत कुमार पोद्दार का गाउन बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया। फाइनलिस्ट का मेकअप और मेकोवर दीवा और डेबोनेयर की मीनाक्षी सोलंकी ने किया। फैशन कोरियोग्राफी  शाहरुख द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम को होस्ट राकेश शर्मा द्वारा किया गया। विनर केटेगरी के अलावा 28 सब टाइटल्स और दिये गये।

Previous Post Next Post