चार्ली शर्मा ने किया जयपुर का नाम रोशन, मुआय थाई नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

 


उत्तराखंड में आयोजित मुआय थाई नेशनल चैंपियनशिप में जयपुर की आईआईएस स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा और दीपक शर्मा व मोनिका शर्मा की पुत्री चार्ली शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजपूताना मुआय थाई एसोसिएशन – राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपनी इस ऐतिहासिक जीत से चार्ली ने न केवल अपने स्कूल, बल्कि पूरे जयपुर का मान बढ़ाया है।

चार्ली ने मुआय थाई, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो की शुरुआती ट्रेनिंग आईआईएस स्कूल, जयपुर से ही हासिल की थी। अपनी इस सफलता के बाद उन्होंने अपने मार्गदर्शकों और स्कूल स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

चार्ली ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि उनके कोच ऋचा मैम, गोविंद सर, स्कूल के सभी शिक्षकों और अपने परिवार के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने विशेष रूप से स्वर्गीय अशोक गुप्ता सर और अपने नाना जी को याद करते हुए उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया।

चार्ली ने भावुक होते हुए कहा—
"यह जीत मेरे लिए बेहद खास है… क्योंकि मैंने अपने नाना का सपना पूरा किया है।"

चार्ली की इस उपलब्धि से आईआईएस स्कूल और राजस्थान के खेल जगत में खुशी की लहर है। स्कूल प्रबंधन और खेल प्रेमियों ने चार्ली को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

Previous Post Next Post