जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी फिल्म का जेएनयू में छात्र संगठनों ने किया विरोध

 


अभी हाल ही में आई जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी का फिल्म का जेएनयू में सि छात्र संगठन ने किया विरोध

नई दिल्ली। अभी हाल ही में 21 जून को विनय शर्मा के डायरेक्शन में रिलीज हुई जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी जेएनयू फिल्म का पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है कल जहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी फिल्म के डायरेक्टर का पुतला जलाकर विरोध किया गया तो वहीं बनारस में भी इसके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन हुआ, यह विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा, आज शाम 7:00 बजे जेएनयू के अंदर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है।

विरोध प्रदर्शन में फिल्म के डायरेक्टर विनय शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगे साथ ही सौरभ शर्मा मुर्दाबाद के भी नारे लगे, छात्रों का कहना है कि जानबूझकर इस फिल्म को रिलीज करके जेएनयू की छवि को धूमिल  करने का प्रयास किया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए जेएनयू एनएसयूआइ के अध्यक्ष सुधांशु शेखर ने कहा कि इंडिया का नाम पूरे वर्ल्ड में ऊंचा करने वाली यूनिवर्सिटी, JNU के बारे में प्रोपेगेंडा फैलाने वाली पिक्चर को बनवाकर इस सरकार ने साबित कर दिया है कि ये सरकार युवाओं की अभिव्यक्ति की आजादी से डरती है।

साथ ही इनके बाद के वक्ता एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय देश में तमाम पेपर लीक की घटनाएं अपने चरम पर हैं छात्र संगठन व छात्र सड़कों पर निकल पड़े हैं इस दौर में ऐसी प्रोपेगेंडा फिल्म का लाया जाना कहीं ना कहीं देश का जनता का और छात्रों का ध्यान भटकने का प्रयास है जेएनयू हमेशा से ऐसे प्रोपेगेंडा और बेबूनियाद आरोप से लड़ता आया है और आगे भी लड़ता रहेगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से धर्मवीर लंबा, अजीत कुमार, जुनैद राजा, डिंपल समेत दर्जनों से ऊपर छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Previous Post Next Post