बजट में स्व. गुरूशरण छाबड़ा जन जागृति अभियान को पिछले बजट से दुगना किया गया : पूनम अंकुर छाबडा

राजस्थान में मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत जी द्वारा आज पेश राज्य का आम बजट काबिले तारीफ है, पुरानी पेंशन स्कीम का तोहफ़ा कर्मचारियी को, तो शिक्षा और विकास पर बहुत कुछ इस आम बजट में वही स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ करने पर जोर कुल मिलाकर शानदार बजट मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश किया गया ।

 


आज बजट में स्व. श्री गुरुशरण छाबडा जी जन जागरूकता अभियान का बजट पहले से बढ़ा कर दो गुना कर 10 करोड़ किया गया। 
इस पर स्व. गुरूशरण जी छाबड़ा साहब की पुत्रवधू  पूनम अंकुर छाबड़ा जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि इस घोषणा से शराबबंदी समर्थकों में खुशी की लहर है तथा इसके लिए सभी ने आभार प्रकट किया।



Previous Post Next Post